हिस्ट्रशीटर ने अवैध असलहे से खुद को मारी गोली

0
4

 

 

कुरेभार/सुलतान पुर

 

हिस्ट्रीशीटर ने अवैध असलहे से खुद को मारी गोली,मौके पर मौत,पुलिस जांच में जुटी।कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने अवैध असलहे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई,वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मृतक की पहचान दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू (40) पुत्र नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्गेश सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों में नामजद था। सुबह उसने अचानक कमरे में खुद को गोली मार ली।गोली चलने की आवाज सुनकर परिवारजन जब कमरे में पहुंचे तो वह खून से लथपथ गिरा मिला। घटना की जानकारी पाकर कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थानाध्यक्ष कूरेभार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × three =