इंटरलाकिंग का कार्य हुआ प्रारंभ

0
31

विकास क्षेत्र अखंड नगर अंतर्गत ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर (मकरिया ब्राहिमपुर) में आज इंटरलाकिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जो पिछले कई वर्षों से बहुत ही जीर्ण शीर्ण अवस्था में था।इसका मुख्य कारण यह भी था कि यह खड़ंजा पतारखास तथा मीरपुर प्रतापपुर के बार्डर पर है।जो दोनों ग्राम सभा के प्रधानों ने अभी तक नहीं बनवाया था। लेकिन इस बार प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार राजभर मीरपुर प्रतापपुर तथा ग्राम प्रधान अमित कुमार पाण्डेय के सहयोग से यह इंटरलाकिंग लगाया जा रहा है। नल का पानी बीच रास्ते में आ रहा था जो अब सोकपिट बनवा कर पानी निकासी का कार्य किया जा रहा है। जिससे पानी अब रास्ते पर इकट्ठा न होने पाये इस रास्ते के बन जाने से दोनों ग्राम सभा के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × three =