दोस्त पुर/सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह के आदेश पर जनपद में वांछित एवं संदिग्ध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कादीपुर पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है।अपर पुलिस अधीक्षक अखण्डप्रताप सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में पुलिस टीम ने हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
मामला मु0अ0सं0 617/2025, धारा 103(1) बीएनएस थाना कादीपुर से संबंधित है। पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त संदीप निषाद उर्फ़ मोटू पुत्र सर्वजीत निषाद, निवासी राईबीगो चन्देलेपुर, थाना कादीपुर को देवाड़ पुल मरघटी के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से खून से सना हरा बांस का डण्डा (आलाक़त्ल), मृतक राकेश का मोबाइल फोन, एक वीवो कम्पनी का एंड्रॉयड मोबाइल व एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
19.11.2025 को अभियुक्त संदीप निषाद रात के समय मृतक राकेश की दुकान पर सिगरेट लेने गया था। उस समय राकेश सोने जा रहा था, इसलिए उसने सिगरेट देने से मना कर दिया। इसी बात पर विवाद हुआ और मृतक द्वारा गाली-गलौज किए जाने पर संदीप ने अपमान महसूस किया और प्रतिशोध की नीयत से उसी रात राकेश की हत्या करने का निर्णय ले लिया।रात 11–12 बजे के बीच संदीप राकेश की दुकान पर पहुँचा और सोते समय हरे बाँस के डण्डे से उसके सिर पर 3–4 वार किए, जिससे राकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
बरामद माल
1. खूनालूद हरा बांस का डण्डा (आलाक़त्ल)
2. मृतक राकेश का एंड्रॉयड मोबाइल
3. वीवो कम्पनी का एंड्रॉयड मोबाइल
4. कीपैड मोबाइल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. श्याम सुन्दर – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली कादीपुर
2. धीरेन्द्र कुमार – प्रभारी निरीक्षक, स्वाट टीम
3. यदुवीर सिंह – निरीक्षक अपराध, कादीपुर
4. आनन्द वाजपेयी – उ0नि0, थाना कादीपुर
5. धर्मेन्द्र सिंह – का0, थाना कादीपुर
6. राजकुमार शुक्ला – हे0का0, स्वाट टीम
7. अमित मिश्रा – हे0का0, स्वाट टीम
8. विकास सिंह – हे0का0, स्वाट टीम
9. अनुराग सिंह – हे0का0, स्वाट टीम
10. समरजीत – हे0का0, स्वाट टीम
11. शैलेष राजभर – का0, स्वाट टीम
12. रितिक कुमार दीक्षित – का0, स्वाट टीम
कादीपुर पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पु र












