अतिक्रमण हटाओ अभियान पर एक बार फिर उठे सवाल, गरीबों पर कार्रवाई – अमीरों पर खामोशी

0
7

 

 

सुल्तानपुर

नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस कार्रवाई में एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी, नगर कोतवाल धीरज कुमार और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज मौजूद रहे।

 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अभियान के दौरान छोटे दुकानदारों और फुटपाथ पर अपनी रोज़ी-रोटी चलाने वालों को तो प्रशासन ने सख्ती से हटाया, लेकिन बड़े और रसूखदार अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। चौक-चौराहों पर अवैध कब्ज़ों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन शनिवार को कार्रवाई के दौरान भी अधिकारियों की गाड़ियां उसी जाम में फंसी रहीं, बावजूद इसके प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों को छुआ तक नहीं गया।

 

सबसे ज्यादा निशाने पर नगर कोतवाल धीरज कुमार रहे। लोगों का कहना है कि उन्होंने गरीबों और कमजोर वर्ग पर तो कड़ाई दिखाई, मगर बड़े दुकानदारों और अमीरों के अवैध कब्ज़े को पूरी तरह अनदेखा कर दिया। गौरतलब है कि कोतवाल धीरज कुमार पहले भी विवादों में रह चुके हैं। गोसाईगंज में तैनाती के दौरान उन पर एक अधिवक्ता के घर में घुसकर उत्पात मचाने का गंभीर आरोप लगा था, जिसके विरोध में अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर उनके तत्काल निलंबन की मांग की थी।

 

सबसे अहम बात यह रही कि जब इस अभियान के दौरान मीडिया ने एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी और अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज से सवाल पूछे तो दोनों ने कैमरे पर कोई भी बयान देने से साफ इंकार कर दिया। अधिकारियों की यह चुप्पी पूरे अभियान को और विवादों में धकेल रही है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 + 11 =