18 सितंबर 2025 को फिर से भारतीय चमार महासभा सौपेगा ज्ञापन
*सुल्तानपुर*
भारतीय चमार महासभा (सामाजिक संगठन) द्वारा 12 सितंबर 2025 को जिला महासचिव श्री राकेश वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित था, किंतु सुल्तानपुर के जिला अधिकारी कार्यालय ( आइजीआरएस)में तैनात लिपिक अनूप गुप्ता द्वारा चमार जाति( अनुसूचित जाति) तो कलेक्ट परिसर में बिना परमिशन के अंदर प्रवेश ना करने दिया जाए। यह कथन न केवल आपत्तिजनक है बल्कि संविधान के मूल अधिकारों का भी उल्लंघन है, संविधान के अनुच्छेद 14 समानता का अधिकार, अनुच्छेद 15 भेदभाव निषेध, और अनुच्छेद 17 छुआछूत का अवमूल्यन का स्पष्ट उलंघन है। ऐसे व्यवहार से समाज में गलत संदेश जाता है और अनुसूचित जाति के लोग का मनोबल गिरता है। सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद राष्ट्रीय सवर्ग समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हरिशंकर राव ने भारतीय चमार महासभा को अपना समर्थन से दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से दलितों के साथ लिपिक बाबू अनूप गुप्ता द्वारा शब्द का प्रयोग किया जा रहा है यह घोर निंदनीय इसके लिए सभी दलित समाज संगठनों को आगे आना चाहिए।
के मास न्यूज सुल्तानपुर