दोस्तपुर/धनपतगंज
सुल्तानपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर सड़ी दाल का वितरण किया जा रहा है।धनपतगंज में पिछले महीने आंगनबाड़ी केंद्रो पर महिलाओं को सड़ी दाल का वितरण हुवा था।मामला मीडिया के संज्ञान में आने पर वापस की गई थी।यही हाल कई ब्लॉक में पकड़ में आया था।ताज़ा मामला विकास खंड बल्दीराय का है।यहां बाल विकास परियोजना द्वारा सड़ी दाल बटवाई जा रही है।जिसे जानवर तक नही खा रहे हैं उसको बच्चों को दी जा रही है।मामला हलियापुर केंद्र का है,यहां के अंशुमान ने बताया कि ऐसा कई बार हुवा है लेकिन शिकायत पर कोई सुनने वाला नही है।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In