दोस्त पुर/लंभुआ
कीचड़ में खुद उतरे थानाध्यक्ष,शव निकालते दिखे इंसानियत की मिसाल।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,मित्र पुलिस के मानवीय चेहरे की सराहना। लम्भुआ थाना क्षेत्र के परशुराम गांव चौकिया रोड में गड्ढे से दुर्गंध की सूचना पर पहुंची पुलिस।गड्ढे में सना मिला अज्ञात शव,मौके पर मौजूद लोग पीछे हटे।थानाध्यक्ष लंभुआ अखिलेश सिंह और दारोगा अरविंद राम ने दिखाई मानवता,खुद कीचड़ में उतरकर शव बाहर निकाला।वीडियो हुआ वायरल,जनता कर रही जमकर मित्र पुलिस की सराहना।शव की शिनाख्त की जा रही है,पुलिस कर रही वैधानिक कार्रवाई।मानवीय संवेदना और फर्ज की मिसाल बने लम्भुआ के थानाध्यक्ष।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In