भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारियों व किसानों से वार्ता व धरना प्रदर्शन

0
6

 

मुड़िला/ कादीपुर आपको बताते चलें तहसील कादीपुर पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे,राजेश सिंह चौहान जिंदाबाद, जय जवान, जय किसान, के बैनर तले जिलाअध्यक्ष दिनेश सिंह के निर्देश पर तहसील अध्यक्ष रामनरेश कादीपुर , महासचिव दिलीप कुमार वर्मा कादीपुर, जिला मंत्री कर्मराज द्विवेदी सुल्तानपुर, ब्लॉक अखंड नगर चंद्रभूषण सिंह (मुन्ना), पत्रकार ब्लॉक अध्यक्ष अजय उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष कादीपुर दीपक मिश्रा ,तहसील सचिव प्रज्वलित आदि लोगों के संरक्षण में भारी संख्या में किसान पंचायत में पहुंचे और पंचायत के माध्यम से डाक बंगले से लेकर पटेल चौक से होते हुए बिजली विभाग दफ्तर को दो घंटे तक घेर रखा था। उसके बाद बिजली विभाग में भारी अनियमता होने के कारण बिजली विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त था। बिजली विभाग के एक्सिएन कादीपुर कुछ समय बाद भारतीय किसान यूनियन के बीच पहुंचे और एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के बीच घंटे तक चली वार्ता जिसमें नौ बिंदुओं को किसानों ने एक्सिएन सामने रखा जिसके बाद 15 का समय लिया गया और किसानों ने कहा यदि हमारी मांगे 15 दिन के अंदर समाधान करने आश्वासन दिया गया है वही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा यदि हमारी मांगे नहीं पूरा होती है तो हम घेरा डालो डेरा डालो के तर्ज पर आंदोलन करेंगे इसके बाद बिजली विभाग से वापस हुए। और डाक बंगले में विशेष वार्ता किसानों और अधिकारियों के बीच विशेष वार्ता चल रही है। निरीक्षक सुबेदार,का.मनोज यादव, अधीक्षक कादीपुर डा.अमीर, सप्लाई विभाग मनीष कुमार, विधवा एवं विकलांग मुदित शंकर,नायब दोस्तपुर प्रदीप मिश्रा सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे। किसानों की समस्याओं को जल्द समाधान किया जायेगा।

 

विवेक कुमार पत्रकार मुडिलाडीह

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × four =