करौंदी कलां
सुल्तानपुर जिले के शिक्षा क्षेत्र धारूपुर के बी .पी. विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चे अपने कलां के छवि से स्कूल में चार चांद लगा दिए और लोगो के मन को जीत लिए। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले लगभग 50 छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया स्कूल प्रबंधक श्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा जी ने अपने विचार को अभिभावकों के समक्ष रखकर यकीन दिलाते हुए कहा ,कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था मे कोई कमी नही होने देंगे। तथा बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाने का कार्य करेंगे। और उन्होंने कहा कि स्कूल में मनोरंजन के सारी सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे ।ताकि हमारे स्कूल के बच्चे खुश रहे। स्कूल में आए अतिथियो का स्वागत करके माल्यार्पण किये
डाक्टर राममूर्ति विश्वकर्मा, प्रबंधक श्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा डॉ, राम किर्ति विश्वकर्मा डॉ, रोहित विश्वकर्मा इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि सांसद रामभुवाल निषाद,(पूर्व मत्समंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), (पूर्व उच्चराज्य शिक्षामंत्री)राम आसरे विश्वकर्मा, रणजीत विधानसभा अध्यक्ष कादीपुर, जिला पंचायत सदस्य इंद्रेश यादव, जिला पंचायत सदस्य चन्दन यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृत लाल अग्रहरि,संतराम प्रधान पाकड़पुर, सत्यनारायण उपाध्याय झिनकूराम विश्वकर्मा पूर्व शासकीय अधिवक्ता, एडवोकेट जय शंकर , एडवोकेट भारतनाथ भारती, राजेश विश्वकर्मा प्रधान प्रतिनिधि बांगर खुर्द कलां इन्तजार अली, आदि लोग कार्यक्रम में शामिल होकर सभी छात्र छात्राओं के मनोबल को बढ़ावा दिया ।
के मांस न्यूज गीता भारती