मोस्ट कल्याण निदेशक श्यामा लाल निषाद के नेतृत्व में मुंबई में मोस्ट इंडिया सम्मेलन हुआ संपन्न

0
0

 

मुड़िला/ कादीपुर

महाराष्ट्र मुंबई में आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को मोस्ट इंडिया सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम डॉ अंबेडकर भवन गोकुलदास पास्ता रोड दादर ईस्ट मुम्बई में किया गया। इस कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में भीमराव यशवंत राव अम्बेडकर जी उपस्थित रहे। मा दद्दू प्रसाद अध्यक्षता कर रहे थे। प्रमुख अतिथि के रूप में मा अब्बू आशिम आज़मी, श्रद्धेय सुवचन राम, श्रद्धेय रामबहादुर पटेल , श्रद्धेय उमाशंकर केवट , श्रद्धेय राम तायडे, श्रद्धेय गिरिराज साहनी , एड राजाराम गौड़, दीनानाथ मौर्य चंद्रभान पाल, कुसुम अशोक निषाद अखिलेश यादव, सचिन भाऊ कांबले, प्रेमनाथ सरोज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक श्याम लाल निषाद निदेशक मोस्ट कल्याण के द्वारा किया गया। जीशान अहमद द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम का संरक्षण कर रहे मा रमाकांत मल्लाह जी । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से भी पदाधिकारी एवं अन्य साथीगण चंद्रसेन (दादा सूरापुर) ,रनवीर रंजन अल्लीपुर, सतीश निषाद जौनपुर ,सोनू निषाद जौनपुर ,पवन पिपरौल ,राजनाथ बांधगांव ,अंकित (जल्लाद भाई)और तमाम टीम 1891 यूनिट महाराष्ट्र,शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सामाजिक परिवर्तन पर खास चर्चा किया गया।

 

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × two =