कादीपुर/सुल्तानपुर लम्भुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी राजापुर मे दलित विजय कुमार पुत्र पन्नालाल को दिनांक 06/09/2025 दिन शनिवार को गांव के ही रहने वाले, मौसम सिंह,दौलत सिंह और सौरभ तिवारी ने जमकर पीट दिया। आपको बता दे मामला बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का झंडा उतार और फाड़ दिया गया, मना करने पर तीनो अभियुक्त ने जमकर विजय कुमार को मारापीटा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, वीडियो वायरल होते ही लंभुआ थाना अध्यक्ष संदीप राय सक्रिय हुए और तत्काल मुकदमा लिखकर कार्रवाई में जुट गए मजे की बात यह है कि मुकदमा लिख जाने के बाद भी राजनीतिक दबाव के कारण पीड़ित विजय कुमार का मेडिकल नहीं हो सका।
अशोक कुमार पत्रकार
केमास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर
In