करौंदी कला/आपको बता दें कि है मामला तहसील लंभुआ का है बढ़ती ठंड को देखते हुए शासन प्रशासन ने शरणार्थियों को ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे का प्रबंध किया गया है। जिसका निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार लंभुआ नगर पंचायत में व्यवस्थाओं में कमी साफ सफाई की बुरी स्थिति देखने को मिली साथ में अन्य कर्मचारी भी मौके पर रहे बृजेश सिंह व बलराम सिंह भी साथ रहे मौजूद।
के मास न्यूज पत्रकार गीता भारती
In