दो पक्षों में हुई मारपीट तीन घायल कारवाई नही होने से एक पक्ष की महिलाओं ने मेहनाजपुर थाने का किया घेराव

0
121

लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाज़पुर थाना क्षेत्र के तियरा गाँव में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया की दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की और ज़ेवर आदि छिन कर ले गये जिसकी शिकायत भी स्थानीय थाने में की गई जिसमें कारवाई ना होने से नाराज़ काफ़ी संख्या में महिलाओं ने मेहनाज़पुर थाने का घेराव किया और न्याय की गुहार लगाई बड़ी संख्या में महिलाओं को देख पुलिस के हाथ पाँव फूल गये आनन फ़ानन में कारवाई करते हुए मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया एक पक्ष की सुधा ने बताया की घर में घुसकर मारपीट हुई है जबतक आरोपियों की गिरफ़्तारी नही हो जाती हम यहाँ से हटने वाले नही है वही थाना प्रभारी ने कहा मामला संज्ञान में है तीन आरोपी पकड़े गये है जाँच की जा रही अन्य आरोपियों की भी गिरफ़्तारी जल्द की जाएगी

In