केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन व के-मास न्यूज कि मीटिंग मे पदाधिकारी/संवाददाता को किया गया प्रोत्साहित अच्छी गुणवत्ता का दिया गया निर्देश

0
0

जौनपुर :- धर्मापुर के-मास न्यूज़ कार्यालय पर केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के पदाधिकारियों व के-मास न्यूज़ के संवाददाताओं की बैठक हुयी जिसमें केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के पदाधिकारियों को समाज हित के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया व समाज में हो रहे उत्पीड़न व समाज के पीड़ित लोगों को संगठन के माध्यम से न्याय दिलाना जिसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारी को एक साथ होकर न्याय की लड़ाई लड़ना और समाज में दबे कुचले की मदद करना तथा जिसमें केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन की आवाज के-मास न्यूज़ के माध्यम से जन जन तक व पूरे देश के आला अधिकारियों तक पीड़ित की आवाज को पहुंचाना व निश्पक्ष रुप से फील्ड मे कार्य करने के लिए दिशानिर्देश दिया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि रुप में केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व के-मास न्यूज के प्रधान सम्पादक माननीय संदीप गौतम जी के द्धारा सरल तरीके से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया संम्पादक जी के मधुर वाणी के माध्यम से उत्साहित होकर लोगों ने अपने विचारों को प्रकट कर फील्ड में काम करने के तरीके को अपनाया और नए तरीके से फील्ड मे काम करने के लिए लोगों ने निर्णय लिया और संम्पादक जी ने कहा की सभी पदाधिकारी गण अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ समाज हित के लिए समय का दान देते हुए अपना अपना काम करते रहें समस्त लोग सम्पादक जी के बातों से सहमति जताई और प्रोत्साहित होकर पूरी टीम सहित ने उन्हें धन्यवाद किया और कार्यालय के दिशा निर्देश के बारे में चर्चा किया गया अतः सम्पादक जी के अंतिम बातों के साथ मीटिंग का समापन किया गया इस मीटिंग में उपस्थित केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के समस्त पदाधिकारी गण वह नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण और के-मास न्यूज के मंडल मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकान्त कौशल जी, डा सर्वेश, डा वी. डी. भारद्वाज,चन्द्रशेखर यादव, योगी राम, प्रिया राव, मंजू देवी। जौनपुर ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य, संवाददाता अनील आर्या , सुनील कुमार यादव, राजेश कुमार गुप्ता. विनोद कुमार गौतम,आदि संगठन व न्यूज के पदाधिकारी व संवाददाता उपस्थित हुए ।

शाहगंज तहसील संवाददाता : विनोद कुमार गौतम

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें