केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली जनपद सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष मा. राजीव निगम की हार्ट अटैक से हुई मौत,
दोस्तपुर /सुलतानपुर
सुल्तानपुर जिले की तहसील कादीपुर थाना अखंड नगर के अंतर्गत मंगलम नर्सिंग होम के संचालक भेलारा निवासी डॉ राजीव निगम S/O मंगलराम के कुछ समय से तबीयत खराब चल रही थी जिनको इलाज के लिये CHC अखंड नगर दिखाया गया । हालत देख डॉक्टरों ने रिफर कर दिया जिला अंबेडकरनगर में डॉक्टर मिश्रा के द्वारा सिंपल लेकर भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद सूत्रों की माने तो सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी का इलाज चल रहा था जांच के लिए भेजे गए । रिपोर्ट नेगेटिव आई । शाम के समय अपने नर्सिंग होम पर आकर ठहरे हुए थे और रात में अचानक तबीयत खराब होने पर नर्सिंग होम पर ही दिनांक-31-5-2020. मृत्यु हो गई । और पूरा परिवार सदमे में चल रहा है जबकि अंबेडकर नगर जिला अस्पताल से रिपोर्ट मृत्यु होने के बाद प्राप्त हुई जिसमें कोरोना नेगेटिव पाया गया। केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन में जिला अध्यक्ष पद पर तैनात और मानव अधिकार को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करते रहें। उन्होंने पूरी ईमानदारी और लगन से अपने पद रहते हुए दिन रात मेहनत करते रहे। उनको न होने की इस कमी को संगठन पूरा नही कर सकता। पूरा संगठन इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है ।जिससे समस्त कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है जिससे पूरा परिवार सदमे में चल रहा है।
