चंदौली/ इलिया थाना क्षेत्र के अतर्गत बाईक सवार ने 20 वर्षी दिपक कुमार को पीछे से धंका मार दिया जिससे कि दिपक बुरी तरह से घायल हो गया। चकिया हास्पिटल जाते समय रास्ते में दिपक की मृत्यु हो गई। जिसकों देखने के लिए मृतक के चाचा एवं भाई जिनका नाम बृज मोहन राम और राबिंस देखने आ रहें थे रास्ते में ही इलिया चौकी इंचार्ज सिदक्की मृतक के चाचा एवं भाई को गाली देने लगा और लाठी से बुरी तरह पीट दिया तथा पुलिस द्वारा अभी तक उचित कार्यवाही नहीं की गई
In
