केराकत(जौनपुर)
खूब छूटे पटाखें खूब बटी मिठाई बधाई देनेवाले लोगों की लगी रही भीड़
कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार नेता विधानसभा प्रभारी व जिला महासचिव डाक्टर संतोष गिरी के मेहनत व पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा इमानदारी से कार्य करते देख
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी नें केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम खरगसेनपुर निवासी डाक्टर संतोष गिरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( पीसीसी ) का सदस्य बनाकर एक और नई जिम्मेदारी दी गई है।
डाक्टर संतोष गिरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का ( पीसीसी ) सदस्य बनाये जाने की सूचना पर कार्यकर्ताओं द्वारा डाक्टर गिरी को फूलमालाओं से खरगसेनपुर थानागद्दी केराकत जोरदार जगह जगह स्वागत किया गया और पटाखे फोड़े गये और खूब मिठाइयाँ बटी और उपस्थित सभी लोगो को मिठाई खिलाकर खूब खुशियाँ मनाई गई।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुवे डाक्टर संतोष गिरी नें कहा कि कांग्रेस पार्टी नें जो हमारी मेहनत और हमेसा पार्टी के प्रति समर्पित रहता हूँ को देखते हुवे मुझे पीसीसी का सदस्य बनाया गया है मैं पूरे निष्ठा इमानदारी दमदारी और वफादारी के साथ पार्टी की सेवा करता था करता हूँ और मरतेदम तक करता रहुँगा।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
