निजामाबाद थाना के फरिहा चौकी अंतर्गत फरिहा बाजार मे बीती रात चोरो ने डेंटल क्लिनिक मे घुस कर किया चोरी

0
0

निज़ामबाद/आजमगढ़/ जानकारी के अनुसार फरिहा पुलिस बुथ से करीब 50 मीटर की दूरी पर शाही डेंटल क्लिनिक स्थित है उस क्लिनिक मे पिता पुत्र दोनो की अलग अलग कमरे मे मरीजो का इलाज करते है ।तनवीर पुत्र शाहिद की डेंटल क्लिनिक है और शाहिद जो कि होम्योपैथिक दवा की दुकान है और दोनो लोग अलग अलग रूम मे बैठकर मरीजो को देखते है लेकिन बीती रात मे चोरो ने दुकान के पीछे से चढकर सीढी पर लगा दरवाजा तोड़ते हुए क्लिनिक मे प्रवेश करके दोनो दुकानो से करीब 60000 हजार रूपए नकद लेकर फरार हो गये और जब डा 0 तनवीर आलम सुबह दूकान को खोले तो सब समान बिखरा देखकर सन्न हो गये ।फिर पुलिस को सुचना दिये और मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर के वापस चली आयी ,वही पर फरिहा क्षेत्र मे पुलिस के प्रति आक्रोश भी दिखाई दिया जनता द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया कि फरिहा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 20 दिनो मे 5 घरो मे चोरी व एक लूट की घटना हो चुकी लेकिन पुलिस नाकाम साबित हो रही ,14 सितंबर की रात फतनपुर बाजार मे एक ही रात चोरो दो घरो मे लगभग 8 लाख की चोरी कि गयी जिसमे पुलिस ने मुकदमा लिखने मे हिला हवाली की ।

दूसरी घटना 25 सितंबर को कोठिया जांहागीर पुर किराना बेवसाही से 22000 हजार नगद व जरूरी कागजात की लूट की घटना हुई इसमे पुलिस मुकदमा दर्ज करने मे हिला हवाली की इस घटना का भी खुलासा नही हुआ तीसरी बड़ी घटना 28 सितंबर को फरिहा चौकी क्षेत्र के गन्धुवई गांव मे एक ही रात दो घरो मे चोरो ने करीब 100000 की चोरी की इन सब घटनाओ से क्षेत्र दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग दुकानो और घरो मे कीमती सामान को रखने से डर रहे है लेकिन फरिहा चौकी इंचार्ज रत्नेश दूबे के कानो पर जूं तक नही रेंग रहे है इन सब घटनाओ मे एक घटना का खुलासा पूलिस नही कर पायी है और फरिहा चौकी इंचार्ज चोरो के सामने घुटने टेकते नजर आ रहे है ।चौकी इंचार्ज को चोरो ने चुनौती पर चुनौती दे रहे है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें