कौशाम्बी: समाजसेवी बद्री प्रसाद केशरवानी ने अपनी मृत्यु के समय अपनी शरीर को मेडिकल कॉलेज को दान किया हुआ है।
*मेडिकल कॉलेज को भरवारी कस्बे से 3 महापुरुष शरीर दान कर चुके है।समाजसेवी देहदनी बद्री प्रशाद केशरवानी की अंतिम शोभा यात्रा उनके आवास से उठ कर नगर का किया भ्रमण किया । समाजसेवी की अंतिम शोभा यात्रा को चायल विधयाक संजय गुप्ता सहित कइयों ने दिया कंधा।*
जिसके बाद उनके पुत्र ने मृत शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौप दिया। जिसके मेडिकल के छात्र अपनी मेडिकल की पढ़ाई और अपना शौध पूरा कर सकेंगे ।
इस अवसर पे चायल S.D.M ,S.O कोखराज ,C.O मंझनपुर , विधयाक चायल संजय गुप्ता आदि हज़रो की संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी 9005473452
In
