भरवारी नगर पालिका कस्बे से लगा तार समाजसेवी द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रयागराज को देह दान करने की संख्या बढ़ती जा रही है

0
0

कौशाम्बी: समाजसेवी बद्री प्रसाद केशरवानी ने अपनी मृत्यु के समय अपनी शरीर को मेडिकल कॉलेज को दान किया हुआ है।
*मेडिकल कॉलेज को भरवारी कस्बे से 3 महापुरुष शरीर दान कर चुके है।समाजसेवी देहदनी बद्री प्रशाद केशरवानी की अंतिम शोभा यात्रा उनके आवास से उठ कर नगर का किया भ्रमण किया । समाजसेवी की अंतिम शोभा यात्रा को चायल विधयाक संजय गुप्ता सहित कइयों ने दिया कंधा।*

जिसके बाद उनके पुत्र ने मृत शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौप दिया। जिसके मेडिकल के छात्र अपनी मेडिकल की पढ़ाई और अपना शौध पूरा कर सकेंगे ।

इस अवसर पे चायल S.D.M ,S.O कोखराज ,C.O मंझनपुर , विधयाक चायल संजय गुप्ता आदि हज़रो की संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी 9005473452

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें