रिया का ड्रग्स पर ख़ुलासा पाँच बड़े सितारे,सबसे बड़ी नशेबाज सारा अली खान बाक़ी कौन?

0
0

मुंबई :सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद इ्स मामले की आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद ड्रग्स के कारोबार का काला चेहरा सामने आया है. रिया और उनके भाई को इस मामले में आरोपी पाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया है. रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल में 14 दिन की जुडीशियल कस्टडी में हैं.अपनी जमानत लेने के लिए रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट के सामने कहा कि वो ड्रग्स नहीं लेतीं और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दबाव डालकर ड्रग्स लेने की बात उनसे कबूल करवाई है, लेकिन ZEE NEWS ने उनके इस झूठ और ड्रग्स कारोबार के काला सच का वीडियो दिखाया है और उनकी झूठ की पोल खोल दी है.

ZEE NEWS को इस लिस्ट में से 5 नामों का पता चला है. सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में जिन सेलेब्रीटीज का नाम लिया है, उसमें सबसे बड़ा चेहरा हैं ….सारा अली खान.
रिया की ड्रग स्टोरी की किरदार नंबर 1 : फिल्म स्टार सारा अली खान (Sara Ali Khan)
सारा अली खान वैसे तो बहुत कम वक्त में ही बड़ी स्टार बन चुकी है, क्योंकि वो एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं.
रिया की ड्रग स्टोरी की किरदार नंबर 2 : एक्टर रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)
रकुल प्रीत सिंह का नाम रिया चक्रवर्ती ने NCB को अपने 20 पन्ने के बयान में बताया है.
रिया की ड्रग स्टोरी की किरदार नंबर 3 : डिजाइनर सीमोन खंभाटा (Simon Khambata)
रिया की ड्रग स्टोरी की किरदार नंबर 4 : सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त और रेनड्रॉप मीडिया की फाउंडर और डायरेक्टर रोहिणी अय्यर (Rohini Ayyar)
रिया की ड्रग स्टोरी के किरदार नंबर 5 : मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra)
रिया की ड्रग्स टीम का ये पांचवा प्लेयर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है.
रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कारोबार के जो 5 नाम NCB के रडार पर हैं. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने 20 पन्नों का बयान दिया है. इसमें उन्होंने खास तौर पर सारा, रकुल और सीमोन, रोहिणी और मुकेश छाबड़ा का नाम लिया है. रिया की ड्रग्स टीम के इन पांच प्लेयर्स पर NCB जल्द ही कार्रवाई करने के मूड में हैं, क्योंकि रिया चक्रवर्ती की दी गई लिस्ट में अभी 20 नाम बाकी हैं.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें