अम्बेडकर नगर
जलालपुर विधान सभा के मालीपुर के निकट सुरहूरपुर शाहनूर बाबा के प्रकरण में आपसी सौहार्द और जानबूझकर सांप्रदायिक फैलाने के नियत से वीडियो बनाकर और वीडियो वायरल करने के लिए डायरेक्ट मुसलमानों के अंदर भय और चैलेंज करना मुसलमानों के आस्था को ठेस पहुंचाने के नियत से इस तरह का घटिया हरकत करना जिसकी शाह मोहम्मद उपाध्यक्ष गाज़ी फाउंडेशन ने कड़ी निंदा किये हैं और कहा कि मेरे आस्था को भी ठेस पहुंचा है । इस प्रकरण में मुराद अली ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष एवं गाजी फाउंडेशन अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी के दिशा निर्देश पर उपाध्यक्ष गाज़ी फाउंडेशन शाह मोहम्मद ने पुलिस कप्तान श्री आलोक प्रियदर्शी जी को लिखित एप्लीकेशन देकर न्याय की गुहार लगाई है इस मौके पर मौजूद सरफराज खान,शाहरुख खान,गुड्डू खान, सोनू राइन, इरफान शाह, रोज हैदर, राजकुमार,अरुण मौर्य,रंजीत, भार्गव, आदि लोग मौजूद रहे।
