आजमगढ़/ स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी आशीष ब्लॉक परियोजना प्रबंधक ( ग्राम विकास विभाग)भीमसेन BMM राधेश्याम कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक चंदन यादव ग्राम विकास विभाग व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं समूह सखी विद्युत सखी आजीविका सखी स्वास्थ्य सखी बैंक सखी पल्हना के अंतर्गत जितने भी ग्राम सभा हैं सभी ग्राम सभा से महिलाएं रही उपस्थित सभी लोगों ने ब्लॉक पल्हना से पुरे पल्हना बाजार मे रैली के माध्यम से लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए ब्लॉक पर उपस्थित हुए और यहीं पर इस कार्यक्रम का समापन किया गया
In

