आजमगढ़/दीदारगंज समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ जिलाध्यक्ष पहुंचे मोलनापुर गांव जाना हाल

0
0

आजमगढ़/जिले के अन्तर्गत दीदारगंज में दूसरी बार पुलिस और जनता के बीच हुई झड़प में जनता हावी हुई और पुलिस की पिटाई कर दी|
चूंकी थाना दीदारगंज पुलिस किस तरह से किसी मामले की छानबीन करना चाहती है कुछ समझ में नहीं आता | यह कहना विवशता है क्योंकी पुलिस जनता के बीच समान्जस्य नहीं बन पा रहा है|
मिली जानकारी के अनुसार मृत प्रधान रामकेवल यादव के खिलाफ जारी समन लेकर पहुंचे मोलनापुर गांव में दीदारगंज के दो सिपाही मृत रामकेवल यादव और परिवार को गाली गलौज करने लगे जब परिवार के लोगों ने मना किया तो सिपाही वर्दी का रौब झाड़ते हुए और भी उग्र हो गये जिससे परिवार के सदस्यो और कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट हो गयी तुरन्त थानाध्यक्ष दीदारगंज दल के साथ मौके पर पहुंचे|
घटना की जानकारी के लिये समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह यादव मोलनापुर गांव पहुंचे पत्रकारों से बातचीत में जिलाध्यक्ष ने कहा सुनुयोजित और संगठित रूप से जनता से अवैध जबरन धनउगाही कराई जा रही है| सरकारी तंत्र का प्रयोग कर जनता कर जनता को धमकाने का काम किया जा रहा है लेकिन जनता सब जानती है जनता जब आन्दोलित होगी तो इनको इनके असली किरदार में लाकर खडा़ कर देगी|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें