कटका थाना क्षेत्र के कुठमा खरगूपुर निवासी धीरेन्द्र उपाध्याय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

0
0

अम्बेडकर नगर

कटका थाना क्षेत्र के कुठमा खरगूपुर निवासी धीरेन्द्र उपाध्याय पुत्र स्व राम प्रीत उपाध्याय 42 वर्ष गौरी की तरफ से अहरौला अपनी बाइक से जा रहे थे कि अहरौला से गौरी आज़मगढ़ की तरफ जा रही ट्रेलर MH04 KF 8279 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार धीरेन्द्र उपाध्याय गम्भीर रूप से घायल हो गए। ट्रेलर ड्राइवर को थाना अहरौला की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उधर घायल धीरेन्द्र उपाध्याय को अतरौलिया क्षेत्र के सरकारी अस्पताल से रिफर कर दिया गया है।

In