फूलपुर/आजमगढ़ जिले के थाना फूलपुर के अन्तर्गत ईशापुर गांव का रहने वाला शख्स कमला प्रसाद गांव के ही कुछ मनबढ़ युवकों पर जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाया है कमला प्रसाद ने कहा गाली का विरोध करने पर भद्दी गालियां देते हुए रास्ते पर चलने पर पैर काटने की धमकी भी दिये|
ईशापुर गांव का रहने वाला कमला प्रसाद गांव में ही रहकर तांगा चलाता है कमला प्रसाद के अनुसार गुरूवार शाम को कमला अपने घर आ रहा था कि रास्ते में अभिमन्यू यादव और सोनू यादव रोककर जातिसूचक गाली देने लगे, कमला प्रसाद ने इसकी सूचना इनके अविभावकों को दिया जिससे क्षुब्ध होकर मनबढो़ ने रास्ते पर चलने पर पैर काटने की धमकी भी दे डाले|
खबर लिखे जाने तक इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जा चुकी थी|
In
