तरवा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

0
0

 

आजमगढ़ तरवां – मंगलवार को दोपहर बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने लगभग 2 दर्जन केसंख्या मे चलको के विरुद्ध कार्यवाई की |इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली। जनपद आजमगढ़ के तरवा क्षेत्र में हो रहे वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व वाहन सवारो द्वारा किए जा रहे। अपराधों पर लगाम लगाने की इरादे से पुलिस महानिधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मंगलवार को खरिहानी बाजार , बेलहाड़ी बाजार, परमानपुर बाजार, पकड़ी मोड , भंवरपुर में थाना प्रभारी तरवा प्रदीप कुमार व थान के सभी टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया | जिस समय तत्काल 15 लोगों का चालान किया गया व 7 वाहनों को ब्लैक फिल्म मे रखा गया | थाना तरवां प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा थाना के बाहर चुंगी के पास नदी का पुल, पकड़ी चौराहा, भवरपुर,परमानपुर तिराहा, खरीहानी वअन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग चलाया गया |अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली।कुछ वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्में भी पुलिस ने उतरवाई।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें