थाना क्षेत्र गंभीरपुर के बालपुर खरैला में मशरूम के सब्जी में लगी आग, लाखों का नुकसान

0
0

Kmassnews/थाना गंभीरपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा बालपुर खैरेला में शनिवार रात को पठाखा फोड़ते समय मशरूम के शब्जी में आग लग गई ! आग इतना भयंकर थी कुछ मिनटों में ही पूरा जल कर राख हो गया ! पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई ! किसान से पूछताछ की, किसान ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया ! गांव के लेखपाल ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया ! किसान मनोज सरोज ने कहा ब्याज का पैसा लेकर खेती कर रहा था लगभग 10 से 12 लाख रुपए की सब्जी तैयार हो गई थी मंडी में ले जाने की तैयारी ही चल रही थी ! अचानक दीपावली की रात में किसी व्यक्ति ने मशरूम के सब्जी में आग लगा दिया ! वहीं मनोज की मां रोते रोते बेहोश हो जा रहीं है कह रही कि “ब्याज का पैसा लेकर सब्जी तैयार कर रहे थे अब कैसे पैसा चुकाएंगे जिसमें ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन सब कुछ जल चुका था

ब्लॉक संवाददाता रिंकू चौहान

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें