मनिहारी/गाजीपुरी : धूमधाम से मनिहारी खास में रविदास जी की जयंती मनाई गई जिसमें सबसे पहले नव युवक मंगल दल के द्वारा तथागत गौतम बुद्ध का पंचशील त्रिशरण और बंदना किया गया और संत शिरोमणि रविदास जी की आरती की गई कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम वासियों ने एक दूसरे को रविदास जयंती की बधाई दी और ग्रामीणों ने बताया कि यह पर्व हमारे महापुरुष का पर्व है जिन्होंने समाज में फैले अंधविश्वास आडंबर को दूर करने का कार्य किया है संत शिरोमणि एक महान संत हैं और महान समाज सुधारक थे इनके द्वारा किया गया कार्य समाज में सबको समतामूलक प्रेम भाईचारा सिखाता है तो वही देखा जाए तो पंचायती राज चुनाव नजदीक है जिसमें आमंत्रित भावी जिला पंचायत पद के प्रत्याशी झारखंडे यादव ,मनीष राव सीनू, कर्मवीर सिंहउर्फ सोनू, राजनाथ सिंह यादव अनिल सिंह यादव ,देव शरन पाल तो वहीं प्रधान पद के उम्मीदवार कन्हैया राजभर ,दीपक गुप्ता ,भानु गुप्ता, ब्रजराज यादव ,मनोज राजभर, और पूर्व प्रधान राजेश सिंह उपस्थित रहे जिन्होंने जनता के बीच में अपने लिए मत मांगने का आह्वान किया और जनता से ढेर सारे वादे किए कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामजतन राम और डॉक्टर अच्छेलाल ने किया कार्यक्रम का संचालन आदित्य कुमार और सोनू ने किया इस कार्यक्रम में लालचंद राम महादेव राम सुनील कुमार राजेश राम संजय कुमार सतीश कुमार बड़ेबाबू एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार
धुमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती, प्रत्याशियों का लगा रहा ताता
In
