पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने कि चोरी

0
18

मानी कलां /खेतासराय

थाना खेतासराय के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानी कलां में दिनांक 13/10/2023 की रात में चोरों ने विद्यालय के दरवाजों का ताला तोड़कर चोरी किया। चोरों ने एक गैस सिलेण्डर एक भगोना खेल कूद सामग्री किट एक बोरा चावल दो छत वाला पंखा एवं विज्ञान की किट चुरा ले गए। कार्यालय में रखी आलमारी का ताला भी तोड़कर उसमें जो रखी फाइले थी। उस सभी फाइलो को पूरे कमरे में छिटका दिया। पानी वाला नल तोड़कर तीन मीटर की दूरी पर फेका मिला। इससे पहले 28/06/2023 की रात चोरों द्वारा विद्यालय के दरवाजों का ताला तोड़कर सात छत वाला पंखा तथा स्टोर रूम से खेल कूद सामग्री का सामान सहित पूरा बैग रसोईयों का वर्तन बड़ा साउंड दो बोरी अनाज उठा ले गए। जून में विद्यालय में चोरी होने के बाद अध्यापकों ने पुलिस चौकी इंचार्ज को एफ आई आर देने गए। मिली समस्त अध्यापकों की जानकारी अनुसार पुलिस चौकी इंचार्ज एफ आई आर लेने से इन्कार कर दिया ।लोगो से मिली जानकारी के अनुसार इस लिए यह दुबारा घटना हुई।

पत्रकार धर्मराज मानी कलां कि रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें