आजमगढ़, फरिहा चौकी इंचार्ज रत्नेश दुबे की गुंडागर्दी,शिक्षक को बल भर लाठियों से पीट कर कर दिया चालान,मास्क न लगाने के कारण फरिहा चौकी इंचार्ज रत्नेश कुमार दुबे ने पुलिस चौकी में लेजाकर लाठियों से पीट कर चालान कर दिये,हर रोज शाम के समय फरिहा चौक पर चेकिंग के नाम पर करते हैं धन उगाही,,विवादों से घिरे रहने के आदी हो चुके फरिहा चौकी इंचार्ज ने कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते है ,अपने को बड़े अधिकारियो के रिश्तेदार बताते है और कहते है कि हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ पायेगा हम इसी तरह से जनता के ऊपर अत्याचार करते रहेंगे ।ताजा मामला बुधवार की शाम को फरिहा चौक पर देखने को मिला, मामला निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ा गांव हुसामपुर निवासी राम बुझारत पुत्र रामकुंवर जोकि फरिहा चौक पर स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में अध्यापक है किसी काम से बाजार में गए थे उनको चौकी इंचार्ज ने रोक लिया और मोटरसाइकिल का कागज चेक करने लगे सब कागज सही होने पर बोले तुम मास्क नहीं लगाए हो इसलिए तुम्हारा चालान काटा जाएगा,शिक्षक राम बुझारत ने कहा कि सर मास्क तो आप और आप सहयोगी पुलिस कर्मी नही लगाये है ,बस यही कहना ही शिक्षक को महंगा पड़ गया चौकी इंचार्ज इतना ज्यादा क्रोधित हो गए कि तुरंत पुलिस चौकी पर ले जाकर कमरे में बन्द करके लाठियो से पीटा और चालान कर दिये,यह सब तमाशा देख रहे बाजार वासियों में चौकी इंचार्ज के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया,और शिक्षकों ने चौकी इंचार्ज के इस गुंडई की घोर निंदा व्यक्त किये,चौकी इंचार्ज कि पूरे क्षेत्र वासियों में चौकी इंचार्ज के प्रति काफी नाराजगी है।
कुछ लोगो का कहना है कि फरिहा चौकी क्षेत्र मे 13 चोरिया हो चुकी है लेकिन चौकी इंचार्ज फरिहा एक भी चोरी का खुलासा नही कर सके ।और जनता के ऊपर लाठिया बरसा रहे है चौकी इंचार्ज के कार्य शैली से हर रोज किसी न किसी व्यक्ति से झगड़ा होता रहता है जनता इनके कार्य शैली पर सवाल उठा रही है ।
फरिहा चौकी इंचार्ज की गुंडागर्दी,शिक्षक को बल भर लाठियों से पीट कर कर दिया चालान
In
