अंबेडकरनगर
04/06/2020
आज कोर्ट के सामने पेश होंगे *विनय कटियार, पवन पांडेय* भी कोर्ट के सामने पेश होंगे, विनय कटियार समेत 7 लोग पेश होंगे, सीबीआई की विशेष अदालत में होंगे पेश, विनय कटियार, पवन पांडेय, वेदांती पेश होंगे। धर्मदास, विजय बहादुर, संतोष दुबे, गांधी यादव होंगे पेश, मुरली मनोहर जोशी, एलके आडवाणी नहीं होंगे पेश, साध्वी ऋतम्भरा भी कल नही होंगी पेश, सीआरपीसी की धारा 313 के तहत होनी है गवाही।आज भूतपूर्व विधायक पवन पांडे अयोध्या में मां सरयू जी में स्नान करने के बाद प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर पत्रकारों को संबोधित करने के बाद बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में सी.बी.आई.की विशेष अदालत लखनऊ में पेशी पर गये!
In
