अम्बेडकर नगर
थाना जैतपुर के अंतर्गत पूराबदलही निवासी श्रीपति निषाद के निर्मम हत्या के पश्चात भियांव मध्य से भाजपा नेता दीपक शुक्ला ‘मनीष’ ने मृतक के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। एवं प्रशासनिक अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई हेतु बात किये। उन्होंने कहा कि हम सभी परिवार के साथ हैं। ऐसे कठिन परिस्थिति में हम व हमारी पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। जो हो सकेगा हर सम्भव मदद किया जायेगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर नेवादा मंडल के मंडल अध्यक्ष राजाराम मौर्य, संतोष सिंह, सेक्टर संयोजक प्रदीप शुक्ला, प्रधान नेवादा बंसी लाल यादव, मनीष शर्मा मंडल मंत्री सूरज शर्मा मंडल उपाध्यक्ष आदित्य पांडे सेक्टर संयोजक राजेश तिवारी युवा नेता उमाकांत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
In
