महाकुंभ से बिछने के बाद कुमारी देवी 40घंटे बाद पहुंची अपनों के बीच

0
0

पति को हुआ खुसी पत्नी को मीठाई
खीला कर किया स्वागत

जनपद मऊ के कोपागंज ब्लाक के
फतेहपुर ताल नरजा निवासी एक
महीला की मौत हो गई थी महीला ब्रिहस्पतिवार दिन
की दोपहर में गायब महीला लोगों
की मदद से 40घंटे बाद अपने घर
पहुंची तो खुसी का माहौल हो गया
हादसे के बाद सकुशल लौटी कुमारी
देवी जो कटवास की रहनेवाली है
बताया कि वह अपनी सास सुभावती
देवरानी लालसा के साथ 15 लोग
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ नहाने
गयी थी उसी समय भगदड़ हो गया
लोग धक्का मुक्की करते इधर उधर
भागने लगे उसी दौरान हम अपने
परिजनों से अलग हो गई मेले मे
अपने परिजनों को दिन भर खोजती
रही पर न हमारे परिजन मीले न मेरे
गांव के लोग मीले जब रात हुई तो
लोगों से पूछा कि म ऊ कैसे जाएं
और लोगों से पुछते मलें के बाहर
आई तब लोगो ने बताया कि रोड़वेज
या रेलवे स्टेशन जाने से म ऊ केलिए
साधन मिलेगा एक भाई के मदद से
रोडवेज पहुंची और बस पकड़ कर
म ऊ आ गई म ऊ से आटो कोपागंज
पहुंची तब हादसे से अपनी पत्नी को
देख कर खुशी के आंशू छलक उठे
और अपनी पत्नी को माला और
लड्डू खीला कर स्वागत किया पर
महाकुंभ में जाकर भी मौनी अमावस्
को नहा नहीं पाई कुमारी देवी।

के मास न्यूज तहसील संवाददाता
कैलाश चंद मऊ की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें