यूपी बोर्ड द्वारा की गई बड़ी गलती इस गलती की जिम्मेदारी विद्यालय भी नहीं ले रहा है

0
0

मेहनगर /आजमगढ़: हरिलाल पुत्री आंचल गजोर की निवासी है आंचल ग्राम समाज इंटर कॉलेज जयनगर इंटर कॉलेज में पढ़ती है जब वह अपने परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने के लिए विद्यालय पर पहुंची तो उसे विद्यालय पर प्रवेश पत्र मिला प्रवेश पत्र देते समय विद्यालय के किसी अध्यापक ने नहीं देखा कि आंचल का जेंडर बदल गया है आंचल जब अपना प्रवेश पत्र लेकर घर आई तो देखा उस पर उसका जेंडर महिला के जगह पुरुष हो गया है इसका सुधार करवाने के लिए जब विद्यालय पर गयी तो अध्यापकों द्वारा बताया गया कि इसका कोई सुधार नहीं किया जा सकता है अब आपको इसी तरह पेपर देना पड़ेगा जब की इस बात से आंचल बहुत परेशान है कि उसके विद्यालय के सभी लड़कियों का सेल्फ सेंटर है वह केवल अकेले ही श्री संपत ग्रामीण ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज भारतीपुर पल्हना आजमगढ़ इतने लड़कों के बीच में एक आंचल ही पेपर देगी उसके परिजनों द्वारा विद्यालय मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया जा रहा है कि कितने लड़कों के बीच में एक लड़की पेपर देगी इसमें उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहेगा उसको इस बात का डर हमेशा बना रहेगा की ईतने लड़कों के बीच में मैं अकेली हूं जिससे वह पेपर में क्या लिखेगी यदि वह फेल होती है तो उसके फेल होने का जिम्मेदार विद्यालय मैनेजमेंट और माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज दोषी है क्योंकि अभी अभी उत्तर प्रदेश पुलिस प्रवेश पत्र में एक लड़के के प्रवेश पत्र का नक्शा ही बदल गया उस लड़के का कहना था कि जब मैं आवेदन करवाने के लिए गया था यूपी पुलिस की तो आवेदन सही तरीके से किया गया था और मुझे उसका प्रिंट पेपर मिला था लेकिन जब उसका एडमिट कार्ड निकाला गया तो उसके एडमिट कार्ड का नक्शा ही बदल गया था उसके एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री सनी लियोनी का पूरा बायोडाटा छप गया और वह लड़का परीक्षा से वंचित रह गया ठीक इसी तरह आंचल के साथ जेंडर परिवर्तन होने के वजह से उसके परीक्षा पीरियड में काफी समस्या का उसको सामना करना पड़ेगा ऐसी स्थिति में इसका जिम्मेदार कौन है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें