आजमगढ निजामाबाद जैसे ही बाजार खुलना शुरू हुई निजामाबाद के फराहाबाद चौराहे पर कमला देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी नंदू हरिजन निवासी शाहपुर नेवादा आज गांव की ही पड़ोस की लड़की को सांप ने काट लिया था जो जिला मुख्यालय पर किसी चिकित्सालय में भर्ती थी मरीज को पति के साथ देखने जा रही महिला हीरो पुक के पीछे बैठे हुई थी कि विपरीत दिशा से आ रहा ट्रेलर के झटके से महिला हीरो पुक से गिर गई जिसके चलते ट्रेलर कुचलता चला गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि व्यस्त बाजार में तेज रफ्तार गाड़ियां बन रही घटना का कारण
In
