लालगंज/ वादी मुकदमा ने थाना स्थानी पर लिखित तहरी दिया कि विपक्षी करन यादव पुत्र भोला यादव निवासी दशमढा थाना बरदह आजमगढ़ द्वारा आवेदक की लड़की को बहला फुसलाकर भागा ले गया है इस संबंध में थाना स्थानी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है पुलिस की तत्परता से अपह्रता की बारामदगी की जा चुकी है वहीं किसी क्रम में उप निरीक्षक कमला सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त करने यादव पर भोला यादव निवासी दशमढा थाना बरदह आजमगढ़ को उसे दसमढा मोड़ से समय 11:45 मिनट पर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की गई है
पत्रकार गोसाई की बाजार
In

