खुटहन / जौनपुर
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम नोनिया पट्टी में शराब के नशे मे हो करके बाप बेटे में हुई हाथाबाई बेटे ने अपने बाप को मार कर के किया लहूलुहान छोटी बेटी का हुआ रो-रो कर बुरा हाल है
हम आपको बताते चलें कि ग्राम नोनिया पट्टी में बाप -बेटे शराब के नशे में एक दूसरे कहासुनी हो गई जिसके बाद मामला इस कदर बढ़ा की दोनो में हाथाबाई शुरू हो गई। बेटे ने नशे में डंडा उठाया अपने सगे बाप को पीट-पीटकर के लहूलुहान कर दिया उधर छोटी बेटी ने अपने पापा के सिर से खून निकलते हुए देख कर के पापा पापा कह कर के रो रो के बुरा हाल है ।
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
In
