अम्बेडकर नगर –
अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माधवपुर की घटना है जो कि कुछ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सती राम पुत्र स्व नंदलाल उम्र लगभग 42 वर्ष को गोली मार दी थी जहां पर मौके पर मौत हो गई ।
घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि सती राम पुत्र नंदलाल मछली बेचने का कार्य कर रहा था । प्रतिदिन अकबर पुर से थोड़ा बहुत मछली खरीद कर लाता था।और गांव के 1 किलोमीटर दूरी पर दारू के ठेके के पास मछली बेचने का काम करता था और अपने परिवार का पालन पोषड करता था।
12/06/ 2020 को शाम जब वह घर पर वापस नहीं लौटा तो अभिषेक कुमार पुत्र सती राम फोन पर बात किया लगभग शाम 9 बजे सती राम द्वारा बताया गया कि कुछ लोगो के साथ अभी बैठे है अभी घर आ रहे है। घर वाले इंतजार कर रहे थे। लगभग शाम 9.45 तक घर पर इंतजार करने के बाद जब वापस नहीं आए तो सती राम का लड़का अभिषेक ढूढने गया तो रास्ते में उनकी खून से लतपत पिता की लाश मिली तो अभिषेक के पैरो तले जमीन खिशक गयी।तुरंत वह घर लिए भागा और घर वालो को जैसे ही पता चला की ऐसी घटना हो गई तो घर वालो के साथ साथ साथ पूरे गांव में आग कि तरह खबर फैल गई ।जैसे तैसे वहां पर सब लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दिया गया । और पुलिस आकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भेज दिया रात में कोई सुराग ना मिलने पर अज्ञात लोगो के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया इसके बाद पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया जांच में पाया गया कि 20 दिन पहले गांव के ही रामभवन व सती राम के बीच शराब के नशे में झगड़ा हो गया था। उसी के शक के बिना पर मृतक की पत्नी की तहरीर पर दूसरे दिन राम भवन पुत्र टिंकू एवं गंगाराम पुत्र जंजाली ग्राम पंचायत माधवपुर जिला अम्बेडकर नगर को पुलिस के अनुसार 01:45 बजे सहबूगंज से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि गांव के 25 सो लोगों का कहना है कि दोनों लोगों को रात में 11 बजे उनके ही घर से गिरफ्तार किया गया वो लोग निर्दोष हैं बेशक झगड़ा हुआ था लेकिन इन लोगो ने खून नही किया है घटना के दिन लाश को लाने के लिये पूरे गांव के लोग और राम भवन एवं गंगाराम खुद मदद के लिए घटना स्थल पर गये थे । और घटना स्थल से वापस अपने घर आ गए और सो रहे थे कि पुलिस ने दोनों लोगो को पकड़ ली तो घर के लोग व गांव वालों ने जब आपत्ति जताई तो पुलिस ने पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं ये कहकर अपने साथ ले गये। पूरे गांव वालों का कहना है कि ये लोग निर्दोष हैं पुलिस सही से जांच करे और अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही करें। हम पूरे गांव वाले गवाही देने के लिए तैयार है। लेकिन पुलिस ने शक के बिना पर धारा 302 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया । जबकि मृतक की पत्नी कांति देवी से पूछा गया तो वो सही से जवाब नहीं दे पायी। इन दोनों लोगों की गिरफ्तारी से पूरे गांव के लोगो मे भारी आक्रोश है उन सबका कहना है कि पुलिस बारीकी से जांच करे और जो दोषी हो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे।
