20 अगस्त2024 की बीती रात में चोरों ने कई इंजन खोलकर उठा ले गए

0
11

सुल्तानपुर/ थाना अखंड नगर अंतर्गत ग्राम सभा खानपुर पिलाई के स्थानीय नीवासी है।बृजलाल पाल, धर्मेंद्र पाल, तथा रामदेव पाल, इन लोगों ने अपने-अपने खेतो में कई वर्षों से इंजन लगवाया है ।आपको बता दें की 20 /8/2024 की बितीरात में चोरों ने बड़े शातिर अंदाज में इंजन खोलकर उठा लें गए जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस चौकी प्रभारी को तहरीर दे करके अवगत कराया वही पीड़ित ने यह कहते हुए संदेह व्यक्त किया कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। केवल एक बार पुलिस के लोग जांच करने आए और आश्वासन देकर चले गए लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई वहीं पीड़ितों का कहना है। कि हमारे क्षेत्र में आए दिन इस तरीके की घटनाएं होती रहती हैं। जिसकी सूचना चौकी पर दी जाती है लेकिन इस पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है आए दिल किसी के मोटर, किसी के नल ,के किसी की सरिया, किसी के कंप्यूटर, और आज हम लोगों का इंजन चोरी कर लिए गए अगर इसी तरीके से इनके हौसले बुलंद होते रहे तो आने वाले समय में लोगों को अपना सामान अपने आप को सुरक्षित रखने में बड़ी कठिनाई होगी लोगों ने मांग की है कि इससे घटना को पुलिस प्रशासन रोकने में मदद करें ताकि लोगों के समान जानमाल की रक्षा हो सके आए दिन अगर इस तरीके की घटनाएं हो रही है तो यह पुलिस प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह उठता है। वह पीड़ितों का कहना है। कि पुलिस प्रशासन केवल हिला वाली कर रही है। जिसके कारण आए दिन इस तरीके की चोरियां हो रही हैं और चोरों के हो हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen + 13 =