बरदह (आजमगढ़)बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम ईरानी निवासी पंकज 26 पुत्र चंद्रदेव रोजी-रोटी के लिए जिला बांदा में गिट्टी का डंपर चलाते थे सरकारी अस्पताल बबेरू हॉस्पिटल का कार्य चल रहा था उसी में गिंटीक लाद कर ले गए हुए थे डंपर द्वारा गिट्टी को गिराकर थोड़ा आगे बढ़ाए 1100 वोल्टेज बिजली के तार में डंपर का डाला टच हो जाने से अपने चपेट में ले लिया वहां पर कार्य करने वाले आनंद आनंद में पंकज को महिला चिकित्सालय ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया घटना की जानकारी थाना कोतवाली देहात बांदा पुलिस को हुई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पंकज तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था दूसरा वर्ष पूर्व शादी हुई थी मृतक के पास कोई बच्चा नहीं था घटना की जानकारी होते हुए पूरे गांव में कोहरा मच गया पत्नी पूनम मानती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया |
पत्रकार गोसाई की बाजार