28 वर्षीय महिला ने लगाई फांसी मौत

0
546

जैतपुर/ अंबेडकरनगर 22 दिसम्बर 2023

जैतपुर थाना क्षेत्र की बिछैला निवासिनी अंतिमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतका अंतिमा पत्नी राम आशीष और उनकी सास तथा ननद व अपने बच्चों के साथ घर पर रहती थी। ननद खेत में गई थी अंतिमा की सास काफी बुजुर्ग हैं जो बीमारी हालत में है उनको दवा दी । इसके बाद छत में लगे कुंडे में साड़ी का फंडा लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतका के पति राम आशीष और उनके ससुर दोनों लोग पंजाब में रोजी रोटी के लिए कमाने गए हैं। अंतिमा के पास चार बच्चे हैं जिसमें परी 8 साल पारो 5 साल, अर्पित 4 वर्ष तथा पल्लवी 1 वर्ष की है। जिसको छोड़कर हमेशा के लिए चली गई। जबकि बताया जा रहा है कि किसी से कोई झगड़ा लड़ाई भी नही थी सबसे मिलजुल कर रहती थी। सूचना मिलने ही पुलिस प्रशासन पहुंकर कानूनी प्रक्रिया में लग गए। सूचना मिलने पर उसके मायके वाले घर पहुंचते हैं और जानकारी इकट्ठा करते हैं। मृतका का भाई प्रवीण जो ग्राम सिंहपुर थाना जैतपुर का निवासी है ने जैतपुर थाने को लिखित सूचना दिया कि मेरी बहन दोपहर करीब 2:00 बजे साड़ी के फंदे से छत में लगे कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इसके बाबत पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुरोध किया । क्षेत्राधिकारी जलालपुर, नायब जलालपुर, थाना प्रभारी जैतपुर सुनील कुमार, कानून गो मौके पर पहुंच कर जानकारी लिया। जैतपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी जलालपुर ने बहुत कुछ ना बताते हुए थोड़े शब्दों में कहा कि जानकारी कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर मासूम बच्चों के साथ साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिर हाल फांसी क्यों लगाई या कोई और लगाया ये पता नहीं चल पाया है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 5 =