3015 यूनिट ब्लड जरूरत मन्द लोगों को देने वाले समाजसेवी गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष व AIMIM के पूर्व जिलाध्यक्ष मुराद अली को किया गया जिला बदर

0
0

अम्बेडकर नगर
*3015 यूनिट ब्लड जरूरत मन्द लोगों को देने वाले समाजसेवी AIMIM के पूर्व जिलाध्यक्ष मुराद अली को किया गया जिला बदर*

आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी गाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली जिनकी सेवा समाज के हर वर्ग तक पहुंची है जिसने धर्म व जात पात से ऊपर उठकर सिर्फ गरीब देखकर मज़लूम देखकर लोगो की सेवा की आज उसी व्यक्ति पर गुंडा एक्ट लगाकर समाज के लिए भय बता कर जिला बदर कर दिया गया और आज उसे समाज के लिए खतरा बताया जा रहा है बताते चले की आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलेमीन के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अम्बेडकर नगर की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था ग़ाज़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष लाखो रुपये मासिक अपनी जेब से गरीब बेसहारों और मजलूमों के लिए खर्च करते हैं इस समाजसेवी की समाजसेवा का कार्य अक्सर समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहता है सोशल मीडिया पर समाज के इस नायक के कार्यो के रोज़ चर्चे रहते हैं जिस व्यक्ति को समाज के लिए भय बताया जा रहा है उस व्यक्ति के तो लाखों प्रशंसक हैं अम्बेडकर नगर में जिसका प्रमाण समाचार पत्रों से वेब पोर्टलों से सोशल मीडिया से बिल्कुल स्पष्ट रूप से मिलता है वरिष्ठ समाजसेवी मुराद अली सबसे ज़्यादा ग्राउंड लेवल से काम करने वाले नेता माने जाते हैं गरीबो बेसहारो मजलूमों शोषित व पीड़ित लोगों के लिए इनके दिल मे सहानुभूति है व मदद का ज़ज़्बा है जिलाध्यक्ष मुराद अली वर्षों से अम्बेडकर नगर में रक्तदान की सेवा प्रदान करते आए हैं एवं अब तक 3015 यूनिट रक्त उनकी संस्था ग़ाज़ी फाउंडेशन के द्वारा दान किया जा चुका है इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष मुराद अली चिकित्सालयों का भ्रमण कर मरीजों की देखभाल करते हैं गरीबो की बेटियों का विवाह कराते हैं ठंड से ठिठुरते गरीबों को रात में कम्बल वितरित करते हैं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाते हैं अग्निकांड पीड़ितों की मदद करते हैं लॉक डाउन के दौरान सैकडों गरीबो के घरों में गल्ला वितरित किया रमज़ान के महीने में रोज़ा इफ्तार की सामग्री भी मजलिस के जिलाध्यक्ष मुराद अली साहब वितरित कराते हैं
समाज कल्याण के लिए कार्य करने वालो को सम्मानित करके उनकी हौसला अफज़ाई करते हैं व उनकी हिम्मत बढ़ाते हैं गरीब छात्रों की पढ़ाई हेतु उनकी सहायता करते हैं पुलवामा के शहीदों के परिवारों को सम्मानित कर उनकी आर्थिक सहायता करने का कार्य भी जिलाध्यक्ष मुराद अली ने किया है
कोतवाली अकबरपुर में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। कई मुकदमे दर्ज होने की वजह से जिला मजिस्ट्रेट सैमुअल पाल एन ने आदेश के दिन से 6 माह के लिए जिला बदर कर दिये हैं।

In