जनपद-मऊ/पहसामोहिउद्दीनपुर-छत्तरपुर पिछले दिनों में 05/07/2024 तेज आंधी और पानी आने के इंतज़ार कारण एक पेड़ जो टुटकर खम्भा व तार पर गिरने के कारण खम्भा व तार टूटकर गिर जाने के कारण कृषि कार्य बाधित पड़ गया धान की रोपाई अब तक बाधित है और जब , प्रार्थी राम बदन सिंह यादव पुत्र रामबली यादव जो निवासी पहसा मोहिउद्दीनपुर का निवासी है।जबकि प्राथी तीन हार्श पावर निजी नलकूप का उपभोक्ता है और दिनांक -05/07/2024 को खम्भा तार टूट कर लाईन ब्रेकडाउन में हो गयी बिद्युत लाईन 45-46 वर्ष पहले की बनी हुई है तार के नीचे जो ज़मीन बैनामा कराऐ है जो वीरेश्वर विश्वकर्मा पुत्र फूलचंद विश्वकर्मा निवासी मठमुहम्मदपुर ने विद्युत तार के नीचे मकान बना लिये है और अब खम्भे तक यानी प्रार्थी रामवदन सिंह यादव को तार ले जाने से रोक रख्खा है जबकि विद्युत अपरअभियंता सूर्यप्रकाश यादव जहाँ तक तार की केवीलिंग कराकर बाकी उपभोक्ताओं की लाईन जोड़ दी है। लेकीन वीरेश्वर विश्वकर्मा जहाँ उसका मकान है नंगा तीनो तार को एक साथ रस्सी से बांध दिया जिससे आगे जाने वाली लाईन में प्रार्थी का ट्युबेल उसमें विजली नहीं जा रही है। जिसके फलस्वरूप लगभग 20 दिनों से विजली न मिलने के कारण प्रार्थी की धान की रोपाई कार्य नहीं हो पायी है। उपरोक्त की शिकायत अपर अभियंता से की गयी लेकीन ध्यान नहीं दिया दिनांक-15/07/2024 को S. D.O. कमलेश श्रीवास्तव साहब को प्रार्थना पत्र दिया गया पुनः 22/07/2024 को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड मऊ प्रथम को प्रार्थना पत्र दिया गया। कोई सुनवाई न होने पर 26/072024 को दोबारा लाईन जोड़ने हेतु निवेदन किया गया तो प्रार्थी को डांट -डपट धमकाकर कर भगा दिया गया अफसरो ने कष्टप्रद भाषा कहा तुम यहाँ से जाओ मैं क्या करुँ जाओ अपर अभियंता (Jei)से बात करो हम नोटिस दे दिये हैं और अब प्रार्थी को ये संदेह लग रहा है कि ये सभी लोग मिल जूल कर जानबूझ हिला हवाली कर रहे हैं। जिसके चलते अब प्रार्थी को उन अफसरो के पास मान सम्मान का आघात लग रहा है ,,केमास न्यूज पत्रकार हलधलपुर ब्रजेश कुमार यादव की रिपोर्ट