धावा शरीफ में 44वाॅ उर्से फखरूल मशायख का आयोजन 29अक्टूबर से हुआ सुरू 

0
34

ग़ाज़ीपुर/ जनपद में धावा शरीफ में 44 वां यूजफुल मिसाइल मासायक वह ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन 29 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें, कि 29 व 30 अक्टूबर 2023 को धावा शरीफ में उर्स फखरूल मशायख व ऑल इण्डिया नातिया मुशायरे का आयोजन फखरे मिल्लत सैय्यद जफर इकबाल साहब की सरपरस्ती में किया जा रहा है। इसके अंर्तगत 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे दरगाह शरीफ पर झंडा रोहण और सलामी पेशगी की जायेगी, तत्पश्चात सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। जिसमे डॉ तारिक सईद, अलीगढ़ी, डॉ गुलाब यहिया, दिल्ली, डॉ मो० अहमद, दिल्ली, डॉ अजहरुल कादरी, बिहार, डॉ अफजल मिस्बाही, वाराणसी, डा० मन्नान रजा, उत्तराखण्ड, इत्यादि अपने विचार व्यक्त करेंगे। यह सेमिनार अहिमे अहले बायत के जीवन व उनकी उपलब्धियों पर केंद्रित होगा। प्रोग्राम में तमाम जयरीन के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान वह विश्व में अमन चैन, भाईचारे और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की जाएगी। इसके बाद लंगरे आम  होगा और फिर महफिले समा कव्वाली का आयोजन होगा। दुसरे दिन 30 अक्टूबर शाम 5:30 बजे चादर पोशी की जायेगी। रात 9:30 बजे से आल इण्डिया मुशायरे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश के मशहूर शायर शिरकत करेगे।

जय प्रकाश चंद्रा ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve + four =