सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत

0
85

 

जौनपुर/खुटहन

खुटहन थाना अंतर्गत ग्राम ताजूपुर जनपद जौनपुर निवासी जशवंत कश्यप 65 वर्ष अमन सिंह के भट्ठा पर मुनीम का काम करते थे अपने सहायक के साथ गए थे देर रात्रि के लगभग 9:45 पर वह से अपने घर आ रहे थे अचानक रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही पिकप से साइड लगने के कारण वह अचानक रोड पर गिर पड़े मौके पर घर वाले पहुंचे तो देखा ज्यादा गंभीर रूप से घायल थे एंबुलेंस को फोन किए तो मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो स्थानी हॉस्पिटल में ले गए वहां पर वहां पर जाते ही मौत हो गई

सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट

In