ब्रेकिंग न्यूज़ / पवई/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के पवई थाना ग्राम सभा सुम्हाडीह बाजार से 20 मीटर पहले ही पोस्ट आफिस के सामने दो अज्ञात बाइक आमने-सामने के टक्कर से दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वहां के लोगों का कहना है कि एक का नाम रमेश चौरसिया उम्र 28 जो बीबीगंज का निवासी है जो इस समय चकिया में ससुराल है जो किसी काम से आया था लोगो का कहना है की हालत बहुत गंभीर है इन सब को देखते हुए उन घायल व्यक्तियों को लोगों के द्वारा अस्पताल में भेज दिया गया है !जिसमें वहा पर महजूद जनता ने एंबुलेंस पर कॉल करके बुलाया और वह घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए नजदीकी पवई अस्पताल पर भेजा दियाऔर उनके परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है।
पवई पत्रकार की रिपोर्ट
In