धान की रोपाई करते समय 11हजार वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवती झुलसी

0
16

 

खेतासराय (जौनपुर) बिजली महकमा की लापरवाही से 11हजार वोल्टेज तार के चपेट में आने से रविवार को मानी कलां में धान की रोपाई के दौरान एक युवती बुरी तरह झुलस गई। आनन फानन में परिजनों ने निजीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद से बिजली महकमा के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश है विभाग का समय समय पर पेट्रोलिग महज खानापूर्ति साबित हो रही है। बताया जाता है कि मानी कलां गांव के गुरैनी मार्ग पर नेयाज नेशनल स्कूल के पीछे लालता प्रसाद बिंद की 20 वर्षीय पुत्री मीना बिंद अपने परिवार के साथ रविवार को लगभग 11:30 बजे खेत में धान की रोपाई कर रही थी। कि 11हजार वोल्टेज तार के अचानक चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार युवती लगभग 45 प्रतिशत झुलसी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की मानी जाए तो 11हजार वोल्टेज के लटक रहे तार से पूर्व में दो हादसे हुए। फिर भी महकमा का जूं नहीं रेगा। बारिश के मौसम में विद्युत विभाग अभियान चलाकर पेड़ों की डालियों की कटाई छटाई के साथ गहन पेट्रोलिंग हो रही है फिर भी गहन निन्दा मे जो सवाल खड़ा कर रहा है क्या महकमा को किसी के मौत का इंतजार है लोगों ने इस संबंध में एस डी ओ अजीत कुमार यादव से कई बार रिंग मिलाया लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा

के मास न्यूज पत्रकार धर्मराज मानी कलां जौनपुर की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × four =