नई दिल्ली/खानपुर में न्यू क्रिएशन फैलोशिप और मानव सेवा संगठन के संस्थापक श्री डॉक्टर संतोष स्वाई जी के द्वारा 9वीं वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अजय दत्त और खानपुर वार्ड नंबर 167 के पार्षद श्रीमती ममता यादव और श्री हरीश यादव और इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के चेयरमैन श्री अमित बैसला और बिशप शमशेर खान आरडब्ल्यू के अध्यक्ष और कार्यकर्ता श्री राज मिश्रा श्री तोमर श्री जुझार सिंह और अन्य आरडब्लू के सदस्यों ने बधाई दी जिसमें बड़ी संख्या में बच्चें,युवा और बुजुर्गों को उपहार वितरण किया गया छोटे बच्चों को पार्षद श्रीमती ममता यादव जी द्वारा उपहार बांटा गया और सैकड़ों लोगों के मध्य ताजिए उत्सव मनाया गया और शांति के सुसमाचार का प्रचार और संदेश दिया गया
In