सुल्तानपुर/ जिले के अखंड नगर थाना परिसर में खड़ी लावारिश वाहनों की नीलामी दिनांक 16अक्टूबर को सायं 4 बजे से कादीपुर उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अखंड नगर रवि कुमार सिंह के उपस्थिति में सात फर्म के मालिकों ने वाहन नीलामी की शर्तों को पूरा करते हुए शामिल हुए दीपक यादव जयसिंह पुर, अजय सिंह कोतवाली नगर सुलतानपुर, मो कासिम पंचोपीरन सुलतानपुर, अरुण जायसवाल पलिया देवापुर, विक्रम सिंह यादव मोकलपुर अखंड नगर सुलतानपुर, फूलचंद्र जलालपुर बखरा दोस्तपुर, सुनील कुमार सिंह अलीमुद्दीन पुर अखंड नगर सुलतानपुर शामिल हुए। सरकारी बोली रु 45800 थी जबकि बोलिधारको के द्वारा प्रथम बोली रु 50000से प्रारंभ हुई। और अंतिम बोली रु 190000 सुनील कुमार सिंह के द्वारा लगाई गई । अंतिम बोली पर ही कादीपुर उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा घोषित कर दिया गया।
के मास न्यूज सुलतानपुर