नौकरी का लालच दे पैसे ले उड़ा युवक

0
20

लखनऊ 

 

बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से युवा जहा एक ओर त्रस्त है तो वहीं दूसरी दूसरी ओर नौकरी के नाम पर जलसाझो से परेशान जो नौकरी का लालच देकर पैसे लेकर रफू चक्कर हो जाते है

अएशा ही एक मामला लखनऊ के आशियाना में हुआ

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि जौनपुर निवासी साहेब लाल का आरोप है कि दिनाक 26/5/24/ को रवि बौद्ध नाम के एक युवक ने उनके लड़के को लखनऊ के इमराल्ड मॉल में नौकर दिलाने के लिए फोन पर बात कर बुलाया और बताया कि मैं इसी मॉल में कार्य करता हूं । जहा उसने श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर दोनो लोगो को रिसीव कर आशियाना के इमरोल्ड मॉल साथ आया और मॉल के अंदर लगभग 12:02 मिनट पर ले जाकर मॉल दिखाया और काम के बारे में जिक्र करते हुए बाहर लाया और 3500 रुपए और डॉक्यूमेंट की बात करने लगा और बोला की इस पैसे से मॉल की तरफ से दो जोड़ी जूता और ड्रेस मिलेगा। जिसके लिए आपको यह पहले जमा करना होगा और चलो मैडम (मालकिन ) से बात कर प्रोसेस कंप्लीट करवाता हूं । पैसा लेने के बाद लड़के रोहित कुमार को अकेले चल कर जमा करने की बात कह कर लगभग 12:37 मिनट पर पुन अंडर प्रथम तल पर ले जाकर बोला कि रुको मैं अन्दर कार्यालय में बात करके बुलाता हूं लेकिन काफी देर तक इंतजार के बात जब रवि बौद्ध वापस नहीं आया और न ही बुलाया तो लड़का इधर उधर ढूढने लगा और काफी देर बाद भी युवक नही मिला , जिसके बाद मॉल के गार्ड द्वारा उसके बारे में पूछे जाने पर पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति था काम नही करता है सारी घटना जब सिक्योरिटी सुपरवाजर को बताया गया तो सी. सी. टी.वी.चेक करने पर पता चला कि व्यक्ति एक्जिट गेट से भाग निकला उक्त मामले पीड़ित ने कोतवाली आशियाना में तहरीर दी है । जहा तहरीर दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन मिला है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 3 =